झालावाड़. जिले में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस भी जानलेवा साबित होता जा रहा है. जिले में 2 दिन में ब्लैक फंगस के चलते 2 रोगियों की मौत हो गई है. वहीं जिले में अब कुल 5 लोग ब्लैक फंगस की बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं.
खानपुर क्षेत्र के बांस खेड़ा गांव निवासी एक किसान की ब्लैक फंगस से मौत हो गई. दरअसल रामस्वरूप सुमन 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 3 मई को तबीयत में सुधार हो गया. परिजन उन्हें वापस गांव ले आए. जिसके बाद उनकी आंखों में सूजन आ गई और काले धब्बे भी हो गए. उन्हें कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई.