झालावाड़.राजस्थान में पंजीकृत वार्षिक कर देयता वाले भारी वाहनों का कर जमा कराने की आज बुधवार को अन्तिम दिन है. ऐसे में कर देय वाहन रखने वाले वाहनों के स्वामी किसी भी प्रकार की असुविधा, पेनल्टी एवं शास्ति से बचने के लिए आज कार्यालय बन्द होने से पहले अपने वाहन का कर परिवहन विभाग में जमा कराएं. ऐसा करके वाहन पर लगने वाली भारी पैनल्टी से बच सकेंगे.
जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने बताया कि जिले के भारी वाहन स्वामी अपने वाहन का कर स्वयं के स्तर पर भी वाहन सिटीजन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन जमा करा सकते हैं. राज्य सरकार के द्वारा राजस्थान में पंजीकृत वार्षिक कर देयता वाहनों का कर जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मार्च है. ऐसे में वाहन स्वामियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए समय रहते वाहनों का कर जमा करा दें. समीर जेन ने कहा कि इस वर्ष वाहन स्वामियों को वाहनों का कर जमा कराने में कोई असुविधा न हो इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा कार्यालय के कैश काउण्टर को सभी राजकीय अवकाशों में भी खोला गया.