राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टीकारण अभियान में शामिल हुई आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - measels-rubella

सरकार द्वारा 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. लेकिन आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर इस अभियान का बहिष्कार कर दिया था. लेकिन अब वो वापस इस अभियान में शामिल हो गई हैं. जिसके चलते इस अभियान को और अधिक बल मिलेगा.

एमआर अभियान में शामिल आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

By

Published : Aug 2, 2019, 11:29 PM IST

झालावाड़. जिले में सरकार द्वारा मीजल्स-रूबेला अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों को एमआर के टीके लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस अभियान की मुख्य कड़ी आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उनकी अपनी मानदेय बढ़ाने की मांग को नहीं मानने तक इस अभियान का बहिष्कार कर दिया था. जिसकी वजह से इस अभियान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहे थे. ऐसे में अब आशा सहयोगिनी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस अभियान में फिर से शामिल हो गई हैं. जिससे इस अभियान को अब और अधिक बल मिलेगा और सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.

एमआर अभियान में शामिल आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

पढ़ें- अयोध्या विवाद: SC का आदेश, 6 अगस्त से होगी हर दिन सुनवाई

गौरतलब है कि आशा सहयोगिनी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मानदेय वृद्धि संबंधी अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रही थी, साथ ही उन्होंने सरकार के एमआर अभियान का बहिष्कार भी कर दिया था.जिसके चलते इस अभियान में बाधाएं आ रही थी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के शामिल नहीं होने की वजह से ही झालावाड़ में इस अभियान के प्रथम चरण में विभाग 77.50% लक्ष्य हासिल कर पाया था लेकिन अब आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ सीएमएचओ को जॉइनिंग स्वीकार करने का अनुरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details