राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने से खफा युवक ने की आत्महत्या - Crime in rajasthan

झालावाड़ के बाघेर में गुरुवार रात 11 बजे पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने से गुस्सा युवक ने कमरा बंद कर चुनरी कढ़े से बांध गले में फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना मिलने पर ढाई बजे करीब पुलिस मौके पर पहुंची.

wife walks away with boyfriend  jhalawar news  crime in jhalawar  लव अफेयर  झालावाड़ न्यूज  राजस्थान में अपराध  प्रेमी प्रेमिका  आत्महत्या  Suicide  Crime in rajasthan  boyfriend girlfriend
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : May 28, 2021, 5:38 PM IST

झालावाड़.खानपुर थाना क्षेत्र में पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने से खफा युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला, बाघेर कस्बे का है. गुरुवार रात करीब 11 बजे पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने से गुस्साए युवक ने कमरा बंद किया और चुनरी से फांसी का फंदा बनाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने पर ढाई बजे करीब पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस के मुताबिक, बाघेर निवासी शंकरलाल भील ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है, उसके बेटे विनोद भील की शादी डेढ़ साल पहले सुकेत थाना क्षेत्र के बड़ौदिया गांव निवासी पिंकी बाई के साथ हुई थी. ऐसे में वो बिना बताए ही घर से चली गई थी. इस पर उसके बेटे ने 6 दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला को बरामद कर कोर्ट में पेश किया था. वहां पत्नी ने पति विनोद के साथ रहने से इनकार कर दिया था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने रात को कमरे के अंदर फांसी लगा ली.

यह भी पढ़ें:shushant singh rajput case: सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार, सु'शांत' की जयपुर से जुड़ी हैं खास यादें

पुलिस के मुताबिक, पत्नी के अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध हैं. ऐसे में पत्नी के प्रेमी के साथ ही रहने के बयान देने पर युवक सदमे में आ गया और आत्महत्या कर ली. इस पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details