झालावाड़.खानपुर थाना क्षेत्र में पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने से खफा युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला, बाघेर कस्बे का है. गुरुवार रात करीब 11 बजे पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने से गुस्साए युवक ने कमरा बंद किया और चुनरी से फांसी का फंदा बनाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने पर ढाई बजे करीब पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस के मुताबिक, बाघेर निवासी शंकरलाल भील ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है, उसके बेटे विनोद भील की शादी डेढ़ साल पहले सुकेत थाना क्षेत्र के बड़ौदिया गांव निवासी पिंकी बाई के साथ हुई थी. ऐसे में वो बिना बताए ही घर से चली गई थी. इस पर उसके बेटे ने 6 दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला को बरामद कर कोर्ट में पेश किया था. वहां पत्नी ने पति विनोद के साथ रहने से इनकार कर दिया था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने रात को कमरे के अंदर फांसी लगा ली.