राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छत गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने नेत्रदान करवाकर किया अंतिम संस्कार - झालावाड़ में हादसे की खबरें

झालावाड़ में घर की छत गिरने से साठ वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. गनीमत ये रही कि घटना के वक्त महिला के साथ और कोई नहीं था वरना हादसे में और भी जानें जा सकती थी.

छत गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत
छत गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत

By

Published : Apr 17, 2023, 10:37 AM IST

झालावाड़.जिले के बकानी कस्बे में एक दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. जब एक रिहायशी मकान की छत के नीचे पत्थर का बना लेंटर अचानक से टूट कर नीचे आ गिरा. उसके साथ ही उस पर टिकी पत्थर की पट्टियां भी नीचे सरक कर आ गिरी. जिससे कमरे में छत के नीचे सो रही एक बुजुर्ग महिला की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई.

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. उसके बाद महिला को मलबे से किसी तरह बाहर निकालकर आनन-फानन में बकानी के प्राथमिक चिकित्सालय में पहुंचाया गया. घटना की जानकारी देते हुए बकानी थाना अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि घटना बकानी कस्बे के चुना चबूतरा इलाके की है. जहां देर रात अशोक गुप्ता के मकान के आंगन का लेंटर और पट्टियां अचानक टूटने के बाद भरभरा कर नीचे आ गिरी.

हादसे में छत के नीचे सो रही 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामजानकी बाई मलबे में दब गई. घटना की जानकारी मिलते ही बकानी थाना पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के अंदर फंसी महिला को किसी तरह से बाहर निकाला. उसके बाद घायल अवस्था में ही उस बुजूर्ग महिला को बकानी स्थित चिकित्सालय ले जाया गया. जहां के डॉक्टरों ने महिला रामजानकी बाई गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति का पूर्व में ही देहांत हो चुका है. उसके तीन बच्चे हैं, जो अन्य कमरों में सो रहे थे, जिस कारण वे सभी गंभीर हादसे में बाल-बाल बच गए.

पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला की जांच की जा रही है. वही इस घटना से आहत परिजनों ने बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार के पूर्व महिला का नेत्रदान चिकित्सा विभाग की टीम को किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details