झालावाड़. जिले के श्री राजेंद्र सार्वजनिक चिकित्सालय में रविवार को प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों ने लॉकडाउन में पास जारी नहीं करने और अस्पताल अधीक्षक द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने पर हड़ताल कर दी. जिसके चलते मृतकों के शव घंटों तक अस्पताल परिसर में ही रहे. जिसके चलते उनके परिजन को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ा.
एंबुलेंस संचालकों का कहना है कि वो एंबुलेंस को अस्पताल परिसर में ही खड़ी करके जाते हैं और सुबह बाइक से अस्पताल आते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन में उनको पुलिस के द्वारा रोक दिया जाता है. ऐसे में पास जारी करने की मांग को लेकर सभी एम्बुलेंस संचालक अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय में उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन अधीक्षक ने उनकी बात न सुनते हुए दुर्व्यवहार किया.