झालावाड़. कोविड-19 जनित मृत्यु के प्रकरणों में पार्थिव देह के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार के संबंध में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने समस्त पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को पंचायत समिति मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम स्थापित कर कन्ट्रोल रूम प्रभारी के मोबाइल नम्बर का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि विगत दिवस पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के नवलपुरा रंजा चौक निवासी महिला के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से जारी प्रोटोकॉल अनुसार सम्मानपूर्वक नहीं किया गया, इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी द्वारा एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा तथा एक मोक्ष वाहिनी की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसे प्रकरणों में अन्तिम संस्कार पर होने वाला समस्त व्यय एवं एम्बुलेंस पर होने वाला व्यय संबंधित स्थानीय निकाय अथवा पंचायत समिति द्वारा वहन किया जाएगा.
पढ़ें-eid ul fitr 2021 : ऐसे बनती हैं सबकी पसंदीदा ईद की सेवइयां...