झालावाड़.अकलेरा थाना क्षेत्र में डिलीवरी केस में महिला को लेकर जा रही है एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते एंबुलेंस में सवार एक महिला की मौत हो गई है. वहीं चार लोग हादसे में घायल हो गए हैं. घायलों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
हादसे में घायल लोगों के परिजनों ने बताया कि भालता थाना क्षेत्र के मंगलपुरा निवासी कृष्णा बाई को प्रसव के लिए 108 एंबुलेंस लेकर आ रही थी. तभी अकलेरा के बोरखेड़ी में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, जिसके चलते एंबुलेंस में सवार प्रसूता की सास पूराबाई की मौत हो गई. वहीं एम्बुलेंस में सवार केसर सिंह, घनश्याम, सालगराम और प्रसूता कृष्णा बाई के हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.