झालावाड़.जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में दही खेड़ा रोड पर स्थित महिलाओं की सुरक्षा सहायता और आर्थिक संबल के लिए खोले गए महिला परामर्श केंद्र के संचालक पर एक युवती ने नौकरी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर केंद्र संचालक को डिटेन कर लिया है.
खानपुर थाना प्रभारी ने पीड़िता की शिकायत पर परामर्श केंद्र के संचालक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. मामले में जानकारी देते हुए खानपुर थाना प्रभारी राम किशन ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र में पीड़िता ने शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया था कि खानपुर के दही खेड़ा रोड पर स्थित महिला परामर्श केंद्र के संचालक दुर्गा शंकर बैरवा ने उसे नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया. जब पीड़िता परामर्श केंद्र में अकेली थी, इस दौरान आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.