झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का जबरदस्त विस्फोट देखने को मिला है. जिले में असनावर के एसएचओ सहित पूरे थाने के पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. इनके अलावा भवानीमंडी थानाधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में जिले में कुल 45 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 1077 पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें-डेढ़ दशक का इंतजार हुआ खत्म, प्रदेश में लागू हुआ अपार्टमेंट ओनरशिप बिल
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि झालावाड़ जिले में पहले चरण में 241 सैंपल जांचे गए हैं, जिनमें 37 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें झालावाड़ शहर से 6, असनावर से 20, झालरापाटन से 1, मनोहरथाना से 2, खानपुर से 2, भवानी मंडी से 3, चौमहला से 1, अकलेरा से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं दूसरे चरण में 88 सैंपल जांचे गए हैं, जिनमें 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें 5 लोग झालावाड़ शहर, 2 झालरापाटन, 1 बकानी और 1 खानपुर का रहने वाला है.