मनोहरथाना (झालावाड़).जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव का बिगुल फूंकते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. प्रशासन ने अफसरों को जिम्मेदारी सौंपकर पंचायत चुनाव में लगा दिया है. वे मतदाता सूचियों की फोटोकॉपी करवाने, स्टेशनरी इकट्ठा करने में जुटे हैं.
गांवां री सरकार: मनोहरथाना में पंच-सरपंच के लिए बुधवार सुबह साढ़े दस बजे से नामांकन प्रक्रिया - मनोहरथाना पंचायत चुनाव नामांकन
झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के पंच-सरपंच के चुनाव के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में बुधवार सुबह साढ़े 10 से साढ़े 4 बजे तक नामांकन दाखिल होंगे. गुरुवार को 3 बजे से पहले नाम वापस लिए जा सकेंगे.
पढ़ेंःजालोरः पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान नामांकन के लिए दल हुए रवाना
पंच-सरपंच के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ही नामांकन लिया जाएगा. घोषणा के इंतजार में बैठे संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव कार्यालय का रुख कर लिया. वहीं ग्राम पंचायत कार्यालय पर सरपंच-पंच अपने आवेदन भरेंगे, जिसको लेकर सभी तैयारियां की गईं हैं. पंचायत स्तर पर गांव में चुनाव लड़ने वाले वार्ड पंच-सरपंच की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बुधवार को 10:00 बजे से ही वार्ड पंच-सरपंच आवेदन दाखिल करेंगे, जिसमें यह भी पता चल जाएगा कौन-कौन उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करेगा.