झालावाड़-बारांलोकसभा क्षेत्र की आज की सियासी खबरों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज झालावाड़ में तीन जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झालावाड़ के खानपुर विधानसभा क्षेत्र के रतलाई में, मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र के सरडा में, मनोहर थाना कस्बे में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के ऊपर जमकर हमला बोला.
राजे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही मनरेगा में मजदूरों को मिलने वाले पैसे नहीं मिल रहे हैं, लोगों को पेंशन भी नहीं मिल पा रही है और साथ ही बिजली भी कटने लग गई है. कांग्रेस ने कर्ज माफी के नाम पर झूठ बोलकर राज्य की सत्ता हासिल की थी और ऐसे ही कांग्रेस अबकी बार केंद्र में भी 72000 रुपये सालाना के नाम पर सत्ता हासिल करना चाहती है. ऐसे में अबकी बार हमें कांग्रेस के झूठे वादों से बच कर रहना होगा.