राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: लगातार तीसरे दिन भी नहीं आया कोई पॉजिटिव, 138 सैंपल आये नेगेटिव - झालावाड़ में कोरोना का असर

झालावाड़ में मंगलवार को लिए गए सभी 138 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में जिले में लगातार तीसरे दिन भी एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. वहीं, कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती सात कोरोना संक्रमितों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

झालावाड़ न्यूज, झालावाड़ में कोरोना के केस, jhalawar news, corona cases jhalawar
झालावाड़ में 138 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Apr 22, 2020, 8:20 AM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगती हुई नजर आ रही है. जिले में पिछले तीन दिनों से एक भी कोरोना संक्रमित केस नहीं आया है. मंगलवार को लिए गए सभी 138 सैंपलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थानों से 138 सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भिजवाए थे. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ेंःकेंद्र सरकार उपलब्ध कराए टेस्टिंग किट और वेंटीलेटरः गहलोत

बता दें कि, झालावाड़ में कुल 20 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. सभी संक्रमित पिड़ावा कस्बे के दलेलपुरा मोहल्ले के रहने वाले हैं. इनमें से 7 लोग कोटा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. हालांकि, दूसरी बार की गई जांच में वो भी नेगेटिव आए हैं. साथ ही उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. ऐसे में जिले के लिए ये भी राहत भरी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details