झालावाड़. जिले में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत झालावाड़ की तीन पंचायत समितियों में चुनाव हुए. तीन पंचायत समितियों पिडावा,अकलेरा और झालरापाटन की 91 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ. सरपंच पद के लिए 698 जबकि पंच पद के लिए 2198 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. मतदान के लिए 337 पोलिंग बूथ बनाये गए थे.
हालांकि सुबह-सुबह मतदान स्थलों पर सर्दी की वजह से लोगों की भीड़ काफी कम देखने को मिली. जिसकी वजह से सुबह 10 बजे तक पिड़ावा में 10 प्रतिशत, झालरापाटन में 8% अकलेरा में 13% तक मतदान हुआ था. जानकारी के मुताबिक 12 बजे तक पिड़ावा में 26 प्रतिशत, झालरापाटन में 31% और अकलेरा में 30% तक मतदान हुआ था. जिसके बाद शाम 5 बजे तक मतदान के प्रतिशत में काफी उछाल देखने को मिला. मतदान का समय खत्म हो जाने के बाद भी पोलिंग बूथों पर बड़ी तादाद में लाइन लगी रही.