राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: मरीज की मौत के बाद परिजन-डॉक्टर आपस में उलझे...SDM और पुलिस उपाधीक्षक बने मूक दर्शक - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

झालावाड़ जिला अस्पताल (Jhalawar District Hospital) में एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहां एक मरीज की मौत के बाद परिजन और डॉक्टर आपस में उलझ गए. वहीं उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक मूक दर्शक बने रहे.

परिजन-डॉक्टर आपस में उलझे, Jhalawar District Hospital fight between doctor and family
परिजन-डॉक्टर आपस में उलझे

By

Published : Jun 12, 2021, 1:54 PM IST

झालावाड़.जिला अस्पताल में शुक्रवार शाम को जमकर हंगामा देखने को मिला. इस दौरान जहां परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज करने से मना करने का आरोप लगाया, तो वहीं डॉक्टरों ने परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. साथ ही झालावाड़ उपखंड अधिकारी मोहम्मद जुनेद और पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार भी मौजूद रहे. उसके बावजूद डॉक्टर और मरीज के परिजन आपस में उलझते रहे.

परिजन-डॉक्टर आपस में उलझे

मृतक के बेटे धर्मवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि उनके पिता प्रताप सिंह पिछले 3 हफ्तों से झालावाड़ के कोरोना अस्पताल में भर्ती थे. ऐसे में शुक्रवार दोपहर को डॉक्टरों ने उनको वेंटिलेटर से हटाकर ऑक्सीजन पर रख दिया था. ऐसे में कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत खराब होने लगी और ऑक्सीजन लेवल तेजी से नीचे गिरने लगा. जिस पर उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से सीनियर डॉक्टरों को बुलाने की बात कही, तो उन्होंने मना कर दिया. जिसपर उनका विवाद हो गया. ऐसे में डॉक्टरों ने मरीज का इलाज करने से मना कर दिया. जिसके कुछ देर बाद ही उनके पिता की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उनके मरीज की मौत हुई है.

पुलिस समझाइस के बाद मामला शांत

वहीं अस्पताल अधीक्षक संजय पोरवाल ने बताया कि मरीज पिछले एक हफ्ते में बहुत तेजी से रिकवर हो रहा था. ऐसे में आज उसको ऑक्सीजन पर रखा था, लेकिन इसी दौरान परिजनों ने मरीज को खाना खिलाने, पानी पिलाने के नाम पर कई बार उसका ऑक्सीजन मास्क हटा दिया. जिसके चलते उनकी ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा.

ऐसे में मरीज को वापस वेंटिलेटर लेने लगे तो उनके परिजनों ने सीनियर डॉक्टर से इलाज करवाने की बात कहकर ड्यूटी पर मौजूद महिला डॉक्टर और अन्य डॉक्टरों से बदतमीजी की. वहीं कुछ देर बाद मरीज की मौत हो जाने के बाद उनके परिजनों ने डॉक्टरों के ऊपर हाथ भी उठाया. जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट भी दी है. वहीं अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि डॉक्टरों की ओर से मरीज का इलाज करने से मना करने जैसी कोई बात नहीं है.

पढ़ें-हेमाराम 'अटल' हैं : PCC चीफ डोटासरा से मिले हेमाराम चौधरी...मीडिया से कहा- इस्तीफे पर अडिग

बढ़ते विवाद को देखते हुए झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस और झालरापाटन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके साथ ही एसडीएम मोहम्मद जुनेद और पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन इनके सामने भी परिजन और डॉक्टर आपस में उलझते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details