झालावाड़.शहर के निर्भय सिंह सर्किल पर मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को लेकर जश्न मनाया गया और जमकर आतिशबाजी भी की गई. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. साथ ही भारत माता के जयकारे भी लगाए.
शहर मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर जश्न मनाया गया लोगों ने कहा कि इस फैसले की तरह मोदी सरकार राम मंदिर पर भी जल्दी ही फैसला लें. इस दौरान यह भी इच्छा जताई है कि राम मंदिर मुद्दे पर भी इसी तरीके से आक्रामक फैसला लेना चाहिए.
पढ़ें-झालावाड़ : कलेक्टर की पहल, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दी जाएगी निशुल्क कोचिंग...गरीब बच्चों को मिलेगा नया अवसर
राष्ट्रीय छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष सचिन कश्यप ने बताया कि मोदी सरकार के इस फैसले का हम लोग स्वागत करते हैं. इस आक्रामक फैसले से पूरे देश में खुशी का माहौल है. इससे कश्मीर में जो आतंकवाद फैला हुआ था वह कम होगा. अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की तरह हम उम्मीद करते हैं कि मोदी सरकार राम मंदिर के ऊपर भी जल्दी की फैसला लेगी.
पढ़ें.प्रदेश के प्रथम रैंकिंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमीन पर हुआ प्रसव... कर्मचारी मिले नदारद
ब्यावर:अनुच्छेद 370 के फैसले पर ब्यावर में भी लोगों के बीच खुशी की लहर-
ब्यावर शहर में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त किए जाने पर सामाजिक, राजनैतिक तथा व्यापारिक संगठनों ने खुशी का इजहार किया है. शहरवासियों ने एक दूसरे को बधाईयां दी. विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने शहर के भारत माता सर्किल पर आतिशबाजी की. उपस्थित कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे.
शहर मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर जश्न मनाया गया इस दौरान विहिप के अजय शर्मा, नितेश गोयल, सुखदेवसिंह बाघाणा, मुकेश माली, कमल भाटी, राकेश साहू, कुलदीपसिंह चैहान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.