झालावाड़.जोधपुर में गत 18 फरवरी को अधिवक्ता जुगराज सिंह की नृशंस हत्या मामले के विरोध में अब झालावाड़ के अधिवक्ताओं ने प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को न्यायिक कार्य के बहिष्कार का ऐलान किया. इसको लेकर सोमवार को अधिवक्ताओं के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के तहत झालावाड़ अभिभाषक परिषद के बैनर तले कोर्ट के कार्यों का बहिष्कार किया गया. साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
वहीं, इसके बाद प्रेस वार्ता करते हुए अभिभाषक परिषद झालावाड़ के अध्यक्ष धीरज आचार्य व उपाध्यक्ष विनोद जैन ने कहा कि अदालतों में लगातार अपराधियों से जुड़े केस आते हैं. ऐसे में अधिवक्ता हमेशा ही अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के निशाने पर रहते हैं. यही वजह है कि पिछले लंबे समय से अधिवक्ता एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं. हाल के बजट में भी अधिवक्ताओं को यह एक्ट लागू किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं की मांग को दरकिनार कर दिया.