झालावाड़. जिला प्रशासन ने भू माफियाओं के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. गुड़ा गांवडी में सरकारी जमीन पर बने अवैध मकानों एवं दुकानों को जेसीबी के मदद से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान मौके पर एसडीएम मोहम्मद जुनैद और डीएसपी अमित कुमार के साथ भारी संख्य में पुलिस बल मौजूद रहीं. बता दें, सर्वे में यह पता चला था कि सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने दो मंजिला मकानों के साथ दुकानों का भी निर्माण किए है. यहां तक कि भू माफियाओं ने राजस्व की जमीन पर प्लॉट भी काट दिए है.
एसडीएम मोहम्मद जुनैद ने बताया कि सर्वे में पता चला था कि राजस्व विभाग की जमीन पर अतिक्रमण हुआ है. अतिक्रमण कर लोगों ने अवैध मकान, दुकान और चारदीवारी बना दी है. जिनको कई बार नोटिस भी दिया गया था बावजूद लोगों ने जमीन खाली नहीं की.