झालावाड़. जिले के पिड़ावा कस्बे में हुए बहुचर्चित ऋषिराज जिंदल हत्याकांड़ मामले में गुरुवार को एडीजे कोर्ट विशिष्ट न्यायाधीश प्रदीप कुमार शर्मा ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपियों को 50-50 हजार के आर्थिक दंड से भी दंडित किया है.
मामले की जानकारी देते हुए एडीजे कोर्ट के लोक अभियोजक प्रदीप शर्मा ने बताया कि करीब 4 वर्ष पूर्व पिड़ावा कस्बे में कपड़ा व्यापारी और हिंदूवादी संगठन पदाधिकारी ऋषिराज जिंदल अपने कुछ मित्रों के साथ बर्थडे पार्टी मना रहा था. उसी दौरान वहां पहुंचे इमरान और मोहसिन उर्फ मझला ने डीजे बजाने को लेकर विवाद किया और ऋषिराज जिंदल की गोली मार कर हत्या कर दी. बाद में मामले को लेकर पिड़ावा पुलिस ने अनुसंधान कर चार्जशीट दाखिल की थी. तभी से मामला कोर्ट में बीते 4 वर्षों से विचाराधीन चल रहा था.