राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SPECIAL: एक्शन मोड में झालावाड़ नगर परिषद, किराए पर दी हुई भूमि पर अवैध पक्का निर्माण करने वालों की खैर नहीं - Illegal construction

झालावाड़ शहर में नगर परिषद द्वारा दी गई किराए की जमीनों पर अवैध पक्का निर्माण करने वाले और किराए की जमीनों को किसी अन्य व्यक्ति को किराए पर देने वाले लोगों के खिलाफ नगर परिषद कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. नगर परिषद के द्वारा ऐसे लोगों से अब भूमि छीनने की कार्रवाई की जाएगी.

अवैध निर्माण  आयुक्त रूही तरन्नुम  सबलेट किराएदार  किराए पर दी हुई भूमि  jhalawar news  etv bharat news  jhalawar nagar parishad  rented land  sublet tenant  Illegal construction  city council land in jhalawar city  Illegal construction  commissioner ruhi taranum
कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है नगरपरिषद

By

Published : Aug 27, 2020, 10:06 PM IST

झालावाड़.नगर परिषद की जमीनों पर अवैध पक्का निर्माण करने वालों या किसी अन्य सबलेट किराएदार को जमीन देने वालों के खिलाफ झालावाड़ नगर परिषद एक्शन मोड में आने वाली है. नगर परिषद के द्वारा सर्वे करते हुए ऐसे लोगों पर जुर्माने सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है नगरपरिषद

बता दें कि झालावाड़ नगर परिषद द्वारा शहर में मंगलपुरा, बड़ा बाजार, सर्राफा बाजार और बस स्टैंड सहित विभिन्न जगहों पर बेसहाय, जरूरमंद व रोजगार विहीन व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कई साल पहले बेहद कम किराए पर जमीन दी गई थी. लेकिन अब उस भूमि पर उन लोगों ने या तो बिना निर्माण स्वीकृति के पक्का निर्माण करवा लिया या फिर किसी और को किराए पर दे दिया, जो कि अवैध है. जरूरमंद लोगों को किराए पर दी गई भूमि पर केवल कच्चा निर्माण करने या गुमटी रखने की ही अनुमति थी. ताकि वो अपना रोजगार कर सकें. मूल किराएदारों के अलावा कई व्यक्तियों ने विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से भी दुकानों का निर्माण कर लिया गया है.

यह भी पढ़ेंःस्पेशल: बारिश की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, बर्बादी की कगार पर फसलें

नगर परिषद की आयुक्त रूही तरन्नुम ने बताया कि नगर परिषद की टीम के द्वारा मौके पर जाकर सर्वे किया जाएगा. अगर मूल किराएदार के स्थान पर सबलेट किराएदार व्यापारिक गतिविधियां करता हुआ पाया जाता है तो मूल किराएदार का किरायानामा निरस्त करते हुए जमीन को नगर परिषद द्वारा जब्त कर लिया जाएगा. वहीं बिना निर्माण स्वीकृति के किराए की जमीन पर अवैध पक्का निर्माण करने वालों के ऊपर भी जुर्माना लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में नगर परिषद ने चेतावनी भी जारी की है कि नगर परिषद की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले अपना अतिक्रमण हटा लें. अन्यथा नगर परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा, जिसमें हर्जे-खर्चे की जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी.

किराए पर दी हुई भूमि पर अवैध पक्का निर्माण

यह भी पढ़ेंःReality Check: झालावाड़ के आंगनबाड़ी केंद्रों की ये है हकीकत, यंत्रों के अभाव में कैसे होगा उजला होगा भारत का भविष्य

आयुक्त तरन्नुम ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा शहर में 204 लोगों को जमीने दी गई हैं, जिसमें उनको 5×6 साइज से लेकर 8×10 और अधिकतम 36×29 साइज की भूमि के टुकड़े दिए गए हैं, जिसमें किराएदारों से 62 पैसे प्रतिमाह से लेकर अधिकतम 200 रुपये प्रतिमाह किराया वसूला जाता है.

यह भी पढ़ेंःझालावाड़: सभापति मनीष शुक्ला ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 5 साल की उपलब्धियां गिनाई

वहीं नगर परिषद के इस कदम को लेकर शहरवासियों का कहना है कि झालावाड़ में जब से नगरपालिका थी, तब से ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. नगर परिषद के द्वारा अब यह कदम उठाया जा रहा है, जो कि अच्छा है. लेकिन ऐसा लगता है कि नगर परिषद प्रशासन ने जागने में काफी देर कर दी है. क्योंकि शहर में अधिकांश जगहों पर किराएदारों ने या तो जमीन पर पक्का निर्माण कर लिया है या फिर जमीनों को ही बेच दिया है.

नगर परिषद की आयुक्त रूही तरन्नुम

वहीं कई मामलों में तो मूल किराएदार के अलावा कोई अन्य व्यक्ति उनकी जमीन पर काम कर रहा है. ऐसे में अगर नगर परिषद के द्वारा इस मामले को लेकर गंभीरता से काम किया जाता है तो यह झालावाड़ के हित में होगा और झालावाड़ शहर को इसकी सख्त आवश्यकता भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details