झालावाड़.नगर परिषद की जमीनों पर अवैध पक्का निर्माण करने वालों या किसी अन्य सबलेट किराएदार को जमीन देने वालों के खिलाफ झालावाड़ नगर परिषद एक्शन मोड में आने वाली है. नगर परिषद के द्वारा सर्वे करते हुए ऐसे लोगों पर जुर्माने सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि झालावाड़ नगर परिषद द्वारा शहर में मंगलपुरा, बड़ा बाजार, सर्राफा बाजार और बस स्टैंड सहित विभिन्न जगहों पर बेसहाय, जरूरमंद व रोजगार विहीन व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कई साल पहले बेहद कम किराए पर जमीन दी गई थी. लेकिन अब उस भूमि पर उन लोगों ने या तो बिना निर्माण स्वीकृति के पक्का निर्माण करवा लिया या फिर किसी और को किराए पर दे दिया, जो कि अवैध है. जरूरमंद लोगों को किराए पर दी गई भूमि पर केवल कच्चा निर्माण करने या गुमटी रखने की ही अनुमति थी. ताकि वो अपना रोजगार कर सकें. मूल किराएदारों के अलावा कई व्यक्तियों ने विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से भी दुकानों का निर्माण कर लिया गया है.
यह भी पढ़ेंःस्पेशल: बारिश की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, बर्बादी की कगार पर फसलें
नगर परिषद की आयुक्त रूही तरन्नुम ने बताया कि नगर परिषद की टीम के द्वारा मौके पर जाकर सर्वे किया जाएगा. अगर मूल किराएदार के स्थान पर सबलेट किराएदार व्यापारिक गतिविधियां करता हुआ पाया जाता है तो मूल किराएदार का किरायानामा निरस्त करते हुए जमीन को नगर परिषद द्वारा जब्त कर लिया जाएगा. वहीं बिना निर्माण स्वीकृति के किराए की जमीन पर अवैध पक्का निर्माण करने वालों के ऊपर भी जुर्माना लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में नगर परिषद ने चेतावनी भी जारी की है कि नगर परिषद की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले अपना अतिक्रमण हटा लें. अन्यथा नगर परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा, जिसमें हर्जे-खर्चे की जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी.