झालावाड़.पुलिस ने अवैध बायोडीजल के पंप पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो टैंकरों और 4 ड्रमों में भरा हुआ 39,800 लीटर अवैध बायोडीजल जब्त किया है. साथ ही 11 खाली ड्रम, एक नोजल पंप, एक जनरेटर और तीन एचपी की विद्ययुत मोटर बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन ने बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर राज्य में अवैध मिलावटी बायोडीजल की बिक्री की घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे मानव स्वास्थ्य और राज्य सरकार के राजस्व पर असर पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में अवैध बायोडीजल की बिक्री करने वाले माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के जूनापानी गांव के आवासीय इलाके में अवैध बायोडीजल का पंप लगाकर सप्लाई की जा रही है.