राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: मामूली कहासुनी में किशोर की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार - Youth shot dead in jhalawar

झालावाड़ जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के पुन्याखेडी गांव का पूरा में एक किशोर की देसी कट्टे से हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पूर्व में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं, अब आरोपियों का परीक्षण करवा कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

Teenager murdered in Kamkheda, Quarrel over playing the tape
किशोर की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 10, 2020, 5:51 AM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के पुन्याखेडी गांव का पूरा में मामूली कहासुनी के बाद देसी कट्टे से फायर कर 15 वर्षीय किशोर की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के पूरा गांव में 1 सप्ताह पूर्व टेप रिकॉर्डर को तेज आवाज को बजाने को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज और मामूली कहासुनी हो गई थी.

जिसके बाद कमलेश कुमार पुत्र घनश्याम और उसके साथियों ने पुन्याखेडी गांव का पूरा निवासी जुगल किशोर पुत्र रामनारायण लोधा पर देसी कट्टे से फायर कर दिया. वहीं, जुगल किशोर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी कमलेश लोधा को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था.

जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. साथ ही अन्य आरोपी हेमराज, घनश्याम और दरबार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जांच परीक्षण के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. वहीं, बाकी अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी. जिन्होंने इस मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा, हेड कांस्टेबल मांगीलाल, कांस्टेबल पप्पू घनश्याम, प्रदीप कृष्णा, राम सहित अन्य शामिल रहे.

ग्रामीणों ने कुएं से मोर को किया रेस्क्यू

झालावाड़ जिले के मोईकला गांव में कुएं में राष्ट्रीय पक्षी मोर गिरने से घायल हो गया. जिले गांव के लोगों ने बड़ी मुश्किल के बाद कुएं से रेस्क्यू किया. वहीं, घायल मोर को रेस्क्यू कर ग्रामीणों ने वन विभाग को सुपुर्द कर दिया. इस दौरान गंभीर घायल मोर का पशु चिकित्सालय के चिकित्सक की ओर से उपचार कराया गया.

मोर का रेस्क्यू करते ग्रामीण

वहीं, वन विभाग के भारत राठौर बताया कि मोर को कुछ दिनों के लिए पिंजरे में बंद कर उसका उपचार करवाया जाएगा. साथ ही उसकी देखभाल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details