झालावाड़. पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहां पुलिस की ओर से सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं नाबालिग के बाल कल्याण समिति के समक्ष बयान करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि उन्हेल थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग बालिका को 12 सितंबर 2020 को मध्य प्रदेश के आगर जिला निवासी दिलीप मेहतर ने अपहरण कर लिया था. जिसके बाद से उन्हेल थाना पुलिस की टीम की ओर से आरोपी की तलाश की जा रही थी. ऐसे में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 8 अप्रैल 2021 को मध्य प्रदेश के बड़ोद बस स्टैंड से नाबालिग को दस्तयाब किया. जिसमें सामने आया कि आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.