डग (झालावाड़). गंगधार थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए करीब 1 किलो 525 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गंगधार पुलिस ने गश्त के दौरान रात्रि को चोमेला कस्बे के कोलवी रोड से चोमेला निवासी रईस खान को करीब 1 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.
वहीं थाना अधिकारी संजय प्रसाद मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिंधु के द्वारा चलाए जा रहे जिले में अवैध मादक तस्करी की रोकथाम के अभियान को लेकर गंगधार पुलिस ने भी नाकाबंदी की और सूचना पर गश्त के दौरान चोमेला कस्बे के कॉल्बी रोड पर नाकाबंदी की. वहीं चोमेला कस्बा निवासी एक युवक जिसका नाम रईस खान है, जिसके पास से करीब 1 किलो 525 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है.