राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार, 2 सालों से कर रहा था शोषण - झालावाड़ दुष्कर्म मामला

झालावाड़ के मनोहरथाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट 376 आईपीसी 5/6 धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.

मनोहरथाना दुष्कर्म मामला, Manorathana misdemeanor case
दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 6, 2020, 6:46 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी दो बच्चों का पिता है. पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट 376 आईपीसी 5/6 धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.

दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जिले में 17 साल की नाबालिग के साथ दो बच्चों के पिता ने दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. यही नहीं आरोपी नाबालिग के साथ यह काम पिछले 2 सालों से करता आ रहा था. कामखेड़ा थाने के थानाधिकारी प्रेम बिहारी नागर ने बताया कि एक पीड़िता के पिता ने थाने में पहुंच कर रिपोर्ट दी है. जिसमें उसका कहना है कि आरोपी उसकी बेटी को डरा-धमकाकर पिछले 2 साल से दुष्कर्म कर रहा था. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दी थी, कि किसी को बताने पर पीड़िता और उसके परिजनों को जान से मार देगा.

जिसके चलते पीड़िता डरी हुई थी. साथ ही इतने सालों से यह बात किसी को नहीं बताई थी. अब जाकर पीड़िता ने यह बात किसी तरह अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद पीड़िता के परिजन नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे. जहां पर पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है.

पढे़ंःजयपुर में घूसखोर अधिकारी के घर से बरामद हुआ करीब 48 लाख रुपये कैश, गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

पीड़िता ने बताया कि बीते 2 साल से आरोपी उसे अलग-अलग जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था. पीड़िता ने बताया कि खेत पर सरसों के खेत में पानी सिंचाई कर रही थी. परिजन कहीं बाहर रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे. ऐसे में युवक आया, जिसे खेत पर पीड़िता की भाभी ने देख लिया. जिसके बाद पीड़िता लड़की ने उसके परिजनों को आपबीती सुनाई. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट 376 आईपीसी 5/6 धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details