झालावाड़.कोटा रोड स्थित मुकुंदरा वाटर पार्क में हुई एक दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Jhalawar water park accident video viral) है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्विमिंग पूल में एक महिला स्लाइडर से पूल में नीचे की तरफ स्लाइड करती हुई आई और सामने खड़े एक शख्स से टकरा गई. इससे उस व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्घटना से पूर्व एक व्यक्ति स्लाइडर के ठीक सामने खड़ा है, लेकिन उसका ध्यान कहीं और है. तभी स्लाइडर से तेज गति से आई महिला उससे टकरा गई. इसके बाद वह युवक काफी देर तक पानी के अंदर रहा और बाहर नहीं आया. इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों को लगा कि वह मजाक कर रहा है. लेकिन काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया, तो एक व्यक्ति ने उसे पकड़कर बाहर निकाला. इस दौरान उस व्यक्ति के सिर में से खून की धार निकलती नजर आई. इस दृश्य को देख पूल में हड़कंप मच गया. वीडियो में लोग घायल व्यक्ति को बाहर ले जाते दिखे.