डग (झालावाड़): झालावाड़ जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के बामन देवरिया गांव में मंगलवार वर निकासी के दौरान तेज रफ्तार पिकअप घुस गई. वाहन निकासी में मौजूद लगभग 1 दर्जन लोगों को रौंद कर निकल (accident in Jhalawar) गई. इसमें करण सिंह नामक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए.
सूचना मिलते ही गंगधार और उन्हेल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. साथ ही घायलों को उपचार के लिए सीएचसी चौमहला लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.
पढ़ें- Road Accident In Jhalawar : झालावाड़ में कार और ट्रक के बीच टक्कर, 3 लोगों की मौत
शादी में हाहाकार: मौका बेहद खुशनुमा था. बामनदेवरिया गांव के रण सिंह के बेटे नरेंद्र सिंह की शादी थी. इस मौके पर लड़के की बारात निकल रही थी. बिंदौरी में वर पक्ष के लोग रीति रिवाज अनुसार निकल रहे थे. तभी गांव से निकलते ही एक तेज रफ्तार पिकअप ने अपनी चपेट में (Accident During Marriage Ceremony In Jhalawar Village) ले लिया.
पढ़ें- Road Accident In Jhalawar : दो ट्रकों में हुई भीषण भिडंत, दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े, हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल...
पिकअप लेकर चालक फरार:बारात में हाहाकार मचा कर पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. अज्ञात चालक की तलाश में पुलिस जटी हुई है. टोल प्लाजा और अन्य जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकलवाने का प्रयास कर रही है.
थाना अधिकारी भवरसिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दावा किया है कि जल्द ही आरोपी पिकअप चालक को डिटेन कर लिया जाएगा. घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल (pickup van runs into people)रहा है. बताया जा रहा है इनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि बाकियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.