राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident In Jhalawar : कार ने पीछे से बाइक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत - Car hits bike in Jhalawar

झालावाड़ में बुधवार रात को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक कार ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Car hits bike in Jhalawar
झालावाड़ में कार ने बाइक को मारी टक्कर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2023, 1:26 PM IST

झालावाड़. शहर के कोतवाली के सामने हाई-वे पर बुधवार देर रात को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक व कार चालक बुरी तरह से घायल हो गए. बाद में पुलिस ने बाइक सवार घायल युवक को जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं, मृतक युवक के मोबाइल के आधार पर परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. फिलहाल, कार सवार युवक का भी इलाज जारी है.

घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात को बाइक सवार 45 वर्षीय युवक ब्रह्म प्रकाश पाटन से झालावाड़ की ओर आ रहा था. इस दौरान झालरापाटन की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना बड़ा था कि कार रोड किनारे लगी रेलिंग से भी टकरा गई, जिससे रेलिंग टूट गई. हादसे में कार चालक को भी चोट लगी है. इसके बाद उसे भी उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, बाइक सवार युवक ब्रह्म प्रकाश की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें :राजस्थान के बाड़मेर में ट्रेलर व कार के बीच भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज : थाना प्रभारी ने बताया कि ब्रह्म प्रकाश उर्फ भाया रामद्वारा गली मंगलपुरा झालावाड़ का निवासी था. वह ठेकेदारी का काम किया करता था. मृतक के भाई दीनदयाल ने पुलिस को एक प्राथमिक शिकायत दी है, जिसमें कार चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है. फिलहाल, पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक और कार को मौके से जब्त कर लिया है. मृतक का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details