गैस रिसाव से हुए हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल झालावाड़. जिले के झालरापाटन शहर के नगारची मोहल्ले में गुरुवार देर शाम हुए गैस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों में एक ही परिवार के 4 लोगों सहित गैस सिलेंडर ठीक करने पहुंचे गैस कंपनी के 2 कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं हादसे में घर में रखा कीमती सामान और नकदी भी जलकर तबाह हो गई.
मामले की जानकारी देते हुए घायलों के परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले वे एजेंसी से गैस सिलेंडर लेकर आए थे, जिसमें लीकेज हो रहा था. ऐसे में गैस कंपनी को सूचना देकर उन्होंने कर्मचारियों को बुलाया, जो सिलेंडर के वाल्व को चेक कर रहे थे. इस दौरान सिलेंडर से निकल रही गैस से कच्चे मकान के बरामदे और कमरे में गैस भर गई. उसी दौरान किसी बच्चे ने लाइट का स्विच चालू कर दिया, जिसके चलते अंदर मौजूद गैस ने आग पकड़ ली. घर में भारी मात्रा में गैस मौजूद होने के कारण अचानक हुए विस्फोट से घर में मौजूद एक ही परिवार के 4 लोग तथा गैस कंपनी के 2 कर्मचारियों सहित कुल 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
पढ़ेंःJodhpur Cylinder Blast: खाचरियावास बोले-सिलेंडर से गैस लीक की जिम्मेदारी कंपनियों की, गैस गोदामों का होगा निरीक्षण
घर में रखा कीमती सामान व नकद राशि भी जलकर खाक हो गई. बाद में सूचना पर डीएसपी बृजमोहन मीणा और झालरापाटन पुलिस भी आनन-फानन में मौके पर पहुंची और सभी घायलों को झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत में सभी घायलों का उपचार चल रहा है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर और जिला कलेक्टर भारती दीक्षित भी जिला अस्पताल पहुंची और घायलों की कुशलक्षेम जानकर मेडिकल टीम को त्वरित उपचार के निर्देश दिए.
पढ़ेंःचाय की दुकान में गैस लीक होने से लगी आग, दुकान मालिक की जलकर मौत
तोमर ने बताया कि एक कच्चे कत्तल पोश मकान में गैस सिलेंडर को ठीक करने पहुंचे गैस कर्मचारी सिलेंडर के वाल्व को चेक कर रहे थे, उसी दौरान गैस ने अचानक आग पकड़ ली. हादसे में गैस सिलेंडर तो नहीं फटा, लेकिन बरामदे और कमरे में भरी गैस के आग पकड़ने से हुए धमाके से कच्चे मकान के कत्तल भी टूट गए. इस दौरान आगजनी में एक ही परिवार की 2 महिलाएं और 2 बच्चे तथा गैस सिलेंडर ठीक कर रहे गैस कंपनी के 2 कर्मचारी सहित 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. अभी तक गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. प्रथम दृष्टया हादसा गैस सिलेंडर लीकेज के कारण हुआ है.