झालावाड़. जिले की एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समग्र शिक्षा अभियान के जेईएन को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने यह कार्रवाई भवानी मंडी में आरोपी के घर में की जहां जेईएन ने रसोई कक्ष के कोने में 30 हजार छुपा रखे थे.
एसीबी के एडिशनल एसपी भवानीशंकर मीणा ने बताया कि परिवादी रजनीश गुप्ता ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुराडिया में समग्र शिक्षा अभियान के तहत एक लाइब्रेरी, एक लैब, एक कक्षा कक्ष और कंप्यूटर रूम सहित चार कमरों का निर्माण किया था. जिसकी लागत 35 लाख रुपये थी.