राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB ने 7 हजार की रिश्वत लेते JTA को दबोचा, दलाल भी गिरफ्तार

ACB की टीम ने 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते मनोहरथाना के जेटीए और दलाल को गिरफ्तार किया है. तकनीकी सहायक ने तालाब निर्माण कार्य के मूल्यांकन की एवज में 15 हजार रुपए की घूस मांगी थी.

JTA arrested in Jhalawar, राजस्थान न्यूज
ACB ने JTA को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2020, 5:13 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). बारां एसीबी ने मनोहरथाना में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने मनोहरथाना पंचायत समिति के कनिष्ठ तकनीकी सहायक को 7 हजार रुपए का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. तकनीकी सहायक ने तालाब के निर्माण कार्य के मूल्यांकन के एवज में रिश्वत मांगी थी.

ACB ने JTA को किया गिरफ्तार

एसीबी टीम बारां के सीआई ज्ञान चंद मीणा ने बताया कि 15 जुलाई को खाताखेड़ी निवासी बलराम तंवर ने शिकायत प्रस्तुत की. जिसमें उसने बताया कि उसने गांव हरिपूरा में तालाब निर्माण करवाया था. जिसकी मस्टरोल जारी करने और करवाए गए कार्यों का सही मूल्यांकन करने की एवज में कनिष्ठ तकनीकी सहायक लियाकत खान ने 15 हजार की रिश्वत मांगी है.

जिसके बाद टीम ने सत्यापन किया तो मामला सही पाया और फिर आगे की कार्रवाई शुरू की. आरोपी लियाकत खान ने बलराम तंवर से 7 हजार की रिश्वत राशि अपने दलाल हाशिम ई-मित्र की दुकान पर दिलवाई. ACB ने रिश्वत राशि के साथ तकनीकी सहायक और उसके दलाल को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें.हनुमानगढ़: पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि पहले भी इस प्रकार की शिकायतें दोनों के संदर्भ में आ रही थी. ऐसे में बुधवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. इस मामले को लेकर एसीबी की टीम पूरी तरह से जांच में जुट गई है. एसीबी की टीम गहनता से पूछताछ कर पूरे दस्तावेजों को खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details