राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, नगर परिषद के लिपिक श्याम खटाणा के घर पर छापा

झालावाड़ नगर परिषद के लिपिक श्याम खटाणा के ठिकानों पर एसीबी (ACB) की छापेमार कार्रवाई में 20 बीघा जमीन के दस्तावेज और डेढ़ किलो सोना किया बरामद किया है. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार आरोपी ने अपने सेवाकाल में ज्ञात वैध आय से 750 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है.

Jhalawar ACB, Rajasthan news
आरोपी श्याम खटाणा

By

Published : Nov 1, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 3:48 PM IST

झालावाड़. जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी (ACB) ने झालावाड़ नगर परिषद (Jhalawar Municipal Council) के लिपिक श्याम खटाणा के ठिकानों पर छापेमारी की है. जिसमें करीब 15 लाख रुपए की नकदी और डेढ़ किलो सोना किया बरामद किया जा चुका है. एसीबी को छापेमारी के दौरान 20 बीघा जमीन और 3 प्लॉटस के दस्तावेज मिले हैं. बता दें कि एसीबी को आय से अधिक मामले की शिकायत मिली थी. जिस पर झालावाड़ एसीबी और बूंदी एसीबी ने श्याम खटाणा के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है.

एसीबी कोर्ट की तलाशी वारंट पर झालावाड़ नगर परिषद के लिपिक श्याम खटाणा के ठिकानों पर छापेमारी की है. एसीबी को छापेमारी के दौरान 20 बीघा जमीन और 3 प्लॉटस के दस्तावेज मिले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी श्याम लाल खटाणा पर अपने सेवाकाल में गैर कानूनी तरीके से 2 करोड़ 33 लाख 99 हजार रुपए की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

पढ़ें.राजस्थान में शुरू होने लगा सर्दी का सितम, सीकर में न्यूनतम तापमान पहुंचा 10.4 डिग्री सेल्सियस

कोटा एसीबी कोर्ट कोटा से तलाशी वारंट प्राप्त करते हुए श्याम गुर्जर के आवासीय मकान की तलाशी ली है. जिसमें आरोपी और उसकी पत्नी के नाम व बेनामी में 39 बीघा जमीन मिली है. जिसकी कीमत 78 लाख रुपए आंकी गई है. झालावाड़ शहर के ऐश्वर्य नगर, कनक रेजिडेंसी और ईस्ट कंचन सिटी में 3 आवासीय मकान मिले हैं. जिनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है.

एसीबी आरोपी के बैंक खातों का विवरण प्राप्त करेगी

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के वर्तमान में आवासीय मकान की तलाशी के दौरान कुल 1 किलो 45 ग्राम सोना, 2 किलो 479 ग्राम चांदी मिली है. इसके अलावा करीब 15 लाख रुपए भी मिले हैं. ऐसे में अब एसीबी आरोपी के बैंक खातों का विवरण प्राप्त कर रही है. एसीबी की तलाशी में अब तक कुल नगद 13 लाख 15 हजार 600 रूपए, सोने चांदी के जेवरातों की कीमत 65 लाख रुपए, कृषि भूमि की कीमत 78 लाख रुपए, आवासीय मकानों की 1.5 करोड़ की संपत्ति ज्ञात हुई है. जिनकी कुल अनुमानित कीमत 3 करोड़, 6 लाख 15 हजार रुपए ज्ञात हुई है. जो कि आरोपी की सेवाकाल में ज्ञात वैध आय से 750 प्रतिशत अधिक है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details