जयपुर/झालावाड़. सहकारी समितियां, झालावाड़ के उप रजिस्ट्रार रायसिंह मोजावत और उनकी तहसीलदार पत्नी अस्मिता सिंह के अलग-अलग शहरों में स्थित ठिकानों पर शुक्रवार को एसीबी की 11 टीमों ने छापे मारे हैं. अलसुबह शुरू हुई यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही. इस दौरान रायसिंह मोजावत और पत्नी अस्मिता सिंह के नाम पर कई संपत्तियों का खुलासा हुआ है. साथ ही अन्य परिजनों और रिश्तेदारों के नाम पर कई संपत्तियों के मूल दस्तावेज भी एसीबी के हाथ लगे हैं. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर पुख्ता जानकारी के आधार पर शुक्रवार को एसीबी की विभिन्न टीमों ने कार्रवाई करते हुए रायसिंह मोजावत और उनकी पत्नी झालरापाटन तहसीलदार अस्मिता सिंह के झालावाड़, जयपुर और उदयपुर स्थित विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि रायसिंह मोजावत के खिलाफ शिकायत का सत्यापन इंटेलिजेंस और एसीबी झालावाड़ के एसपी भवानी शंकर मीणा द्वारा किया गया. इस दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया. इसके बाद कोटा एसीबी के एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में ब्यूरो की झालावाड़, जयपुर, कोटा, बूंदी, बारां और उदयपुर की विभिन्न 11 टीमों का गठन किया गया. आज सुबह से ही उनके ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई शुरू की गई. अब तक मिले दस्तावेजों के आधार पर रायसिंह मोजावत और पत्नी अस्मिता सिंह द्वारा कई संपत्तियां अर्जित करने का अनुमान है. जो कि उनकी वैध आए से ज्यादा हैं.
पढ़ेंःJhalawar ACB Action: सरपंच और वार्ड पंच 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
झालावाड़, जयपुर और उदयपुर में प्रॉपर्टी में निवेशःराय सिंह मोजावत और अस्मिता सिंह ने अपनी अवैध आय को झालावाड़, जयपुर और उदयपुर सहित विभिन्न शहरों में आवासीय, व्यावसायिक भूखंडों, कृषि भूमि और स्वर्ण आभूषणों में निवेश किया है. तलाशी में आरोपी अधिकारियों के ठिकानों से 6 प्लाट्स, जयपुर, झालावाड़, उदयपुर में 3 आवासीय मकान, झालावाड़ में फार्म हाउस, कोटा जिले के दर्रा और कुंभलगढ़ में 6.25 बीघा जमीन के दस्तावेज मिले हैं. परिजनों और रिश्तेदारों के नाम कई बेनामी संपत्तियों के मूल दस्तावेज प्राप्त हुए हैं. जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपए में है.
दो बैंक लॉकर की तलाशी में होंगे और खुलासेः एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी के छापों में 44000 रुपए नकद, 315 ग्राम सोने के आभूषण और बैंक में करीब 12 लाख रुपए जमा होने की जानकारी भी मिली है. इसके साथ ही दो बैंक लॉकर भी मिले हैं. एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. बैंक लॉकरों की तलाशी में और अधिक संपत्तियों का पता लगने की संभावना है.
पढ़ेंःशिकायतकर्ता ने कार्मिक की जगह अन्य को पकड़ा दी घूस की राशि, एसीबी ने 3 को लिया हिरासत में
कोटा रेंज एसीबी के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि राय सिंह मौजावत व अस्मिता सिंह के विरुद्ध एसीबी को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के इनपुट मिल रहे थे. जिसके बाद आज कार्रवाई की गई है. स्वर्णकार ने बताया कि कार्रवाई 8 से 10 जगह पर चल रही है. इनमें करीब 80 से 90 एसीबी के कार्मिक लगे हुए हैं. इसमें कितनी अघोषित आय का खुलासा होगा. यह जानकारी एसीबी मुख्यालय से ही जारी की जाएगी. दोनों पति-पत्नी अलग-अलग जगह पर तैनात हैं. जिनमें झालावाड़ भी इनकी तैनाती अलग-अलग समय रही है.