राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhalawar ACB Action: एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर सरपंच, मांगे थे 3 लाख - ACB Action in jhalawar

Jhalawar Sarpanch caught red handed, झालावाड़ के बकानी पंचायत समिति का सरपंच घूस लेते रंगे हाथों पकड़ में आया. विकास कार्यों में अपना कमीशन तय कर पैसे ले रहा था जब एसीबी के हाथ आया.

jhalawar Sarpanch caught red handed
jhalawar Sarpanch caught red handed

By

Published : Mar 14, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 5:23 PM IST

एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया ट्रैप कर पकड़ा गया आरोपी

झालावाड़.एसीबी ने मंगलवार को बकानी पंचायत समिति क्षेत्र की देव नगर पंचायत सरपंच को विकास कार्यों के कमीशन के रूप में ₹3 लाख की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों धर दबोचा. आरोपी सरपंच रामबाबू मेघवाल परिवादी के घर पहुंचकर रिश्वत की यह राशि ले रहा था. तभी एसीबी टीम ने योजना बनाकर उसे पकड़ लिया.

झालावाड़ एसीबी टीम ने बताया कि मामले के परिवादी और पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी बालमुकुंद गुर्जर ने झालावाड़ एसीबी को शिकायत दी थी. बताया था कि पिछले सप्ताह पंचायत में मनरेगा के तहत कई विकास कार्य करवाए गए थे. उस काम में 46 लाख रुपए लगे थे. जिसका बिल पास कराने की एवज में 7% के हिसाब से कमीशन के ₹3 लाख की मांग आरोपी सरपंच रामबाबू ने की.

परिवादी ने मामले की शिकायत झालावाड़ एसीबी को दी. एसीबी टीम ने मामले का सत्यापन करवाया. फिर जाल बुन आरोपी सरपंच राम बाबू को परिवादी के घर पर ₹3 लाख की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों धर दबोचा. फिलहाल एसीबी टीम आरोपी सरपंच से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें-Ajmer ACB Action: 20 हजार की रिश्वत लेते बीजेपी पार्षद और दलाल गिरफ्तार

एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी बालमुकंद गुर्जर बकानी रहता है. वो बकानी के रिछवा कस्बे में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात है. परिवादी के पास वर्तमान समय में देवनगर पंचायत का भी चार्ज है. ऐसे में पंचायत में पिछले दिनों रामेश्वर ट्रेडर फर्म द्वारा पंचायत में 46 लाख के काम किए थे. इन कामों में कमीशन की एवज में सरपंच ने 7% के हिसाब से ₹3 लाख की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत की राशि न देने पर सरपंच ने पूर्व में ग्राम विकास अधिकारी का ट्रांसफर करवाने के प्रयास किए.

Last Updated : Mar 14, 2023, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details