झालावाड़. राजकीय पीजी कॉलेज में गुरुवार को एबीवीपी के नेता के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट कर दी. बदमाशों ने छात्र नेता को डंडे व चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मारपीट र बदमाश मोके से फरार हो गए. घायल छात्र नेता को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.
छात्रों ने दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी : घटना से आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ता, घायल छात्र को कोतवाली लेकर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाकर बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. एबीवीपी के छात्रों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है.
कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि पीजी कॉलेज के छात्र नेता ने कुछ बदमाशों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है, फिलहाल पुलिस ने टीम में गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-पानी की टंकी पर चढ़े एबीवीपी छात्रों की मांगों पर बनी सहमति, फिर भी नहीं उतरे...ये रही वजह
छेड़खानी से रोकने पर की मारपीट : पीड़ित छात्र ऋषिराज ने बताया कि कॉलेज कैंपस में छात्र अरबाज सहित कुछ युवकों द्वारा छात्राओं से छेड़खानी की हरकतें की जा रही थीं. जिस पर उसके द्वारा उन छात्रों को रोका गया, तो आरोपी छात्रों ने उसे देख लेने की धमकी दी थी. बाद में आरोपी छात्र ने बाहरी बदमाशों को बुलाकर कॉलेज कैंपस के बाहर चौराहे पर मारपीट की और चाकू से सिर में वार कर घायल कर दिया, घटना की जानकारी मिलते ही एबीवीपी छात्र संगठन अक्रोशित हो गया और सभी एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कराया. उधर मामले में कन्या महाविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष जाहन्वी श्रृंगी ने बताया कि यदि कॉलेज कैंपस में ही लड़कियां सुरक्षित नहीं रहेगी, तो कहां रह पाएंगी. उनकी मांग है कि कॉलेज परिसर में भी कुछ पुलिस जवानों की तैनाती रखी जाए, जिससे छात्राएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.