झालावाड़. जिले की जिठाना ग्राम पंचायत में सरपंच पति द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था. ऐसे में एबीवीपी के कार्यकर्ता ने संपर्क पोर्टल पर इसकी शिकायत की. जिसके बाद सरपंच पति द्वारा कार्यकर्ता को धमकी दी गई. ऐसे में बुधवार को एबीवीपी ने प्रदर्शन किया. साथ ही सरपंच पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की.
एबीवीपी का कहना है कि दहिखेड़ा ग्राम पंचायत के जिठाना गांव में सरपंच पति जेपी नगर द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था. उसको लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता अरविंद नागर ने राजस्थान हेल्पलाइन नंबर 1081 पर शिकायत की थी. जिसके बाद सरपंच पति जगदीश नागर ने उनको धमकी दी की. उन्होंने कहा कि आगे से कहीं पर शिकायत की तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा. ऐसे में जब उन्होंने धमकी की रिपोर्ट पनवाड़ थाने में दर्ज करवाई तो पुलिस द्वारा उसपर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.