झालावाड़. पीजी कॉलेज के एबीवीपी कार्यकर्ता ऑडिटोरियम निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर (ABVP Protest in Jhalawar secretariat) सोमवार को रैली निकालते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. इससे पहले कार्यकर्ता 1 सप्ताह से क्रमिक अनशन पर बैठे थे.
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में झालावाड़ पीजी कॉलेज के छात्रों के लिए एक ऑडिटोरियम का निर्माण शुरू करवाया गया था. लेकिन सरकार बदलने के साथ ही निर्माण कार्य भी धीमा पड़ गया. पीजी कॉलेज में व्याख्याताओं की भी कमी है. इसके चलते शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है. ऐसे में ऑडिटोरियम निर्माण और व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर भर्ती सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता पीजी कॉलेज परिसर में बीते 6 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे थे. लेकिन मांगें पूरी नहीं होने पर आज एबीवीपी छात्रों ने कॉलेज परिसर से मिनी सचिवालय तक रैली निकाली और मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया है.