राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : परिवार सहित घूमने आए युवक की नदी में डूबने से हुई मौत - Jhalawar Police News

झालावाड़ जिले के घाटोली थाना क्षेत्र के केलखोयरा में परिवार सहित घूमने आया एक 21 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.

परिवार सहित केलखोयरा घूमने आए युवक की नदी में डूबने से हुई मौत

By

Published : Aug 13, 2019, 1:44 PM IST

झालावाड़.जिले के घाटोली थाना क्षेत्र के केलखोयरा में परिवार सहित घूमने आया एक 21 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

पढ़ें - जयपुर: पूर्व प्रधानमंत्री आज दाखिल करेंगे नामांकन, 4 फॉर्म भरेंगे जिनमें 40 प्रस्तावक करेंगे हस्ताक्षर
बता दें कि झालावाड़ की दुर्गा कॉलोनी निवासी वर्ग मालपानी अपने परिवार सहित घाटोली स्थित केलखोयरा घूमने आए थे. इस दौरान गाढ़ाहेड नदी में स्नान कर रहे थे, तभी उनका पुत्र दाऊ नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर लिया है.

परिवार सहित केलखोयरा घूमने आए युवक की नदी में डूबने से हुई मौत

पढ़ें -पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा खोलेगी अपने पत्ते
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भंवर सिंह ने बताया कि दो छोटी मिनी बसों से लोग केलखोयरा आए थे. मृतक युवक भी परिवार सहित घूम रहा था. इसी दौरान नहाते समय पानी का बहाव तेज होने से डूब गया. सूचना मिलने पर ग्रामीण नदी में कूद कर युवक को बाहर निकाला. युवक को बाहर निकालकर उसे सीएचसी अकलेरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details