झालावाड़.कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार क्षेत्र में आज गुरुवार सुबह चाकूबाजी की घटना सामने आई है. ताजा मामला शहर के बड़ा बाजार में घटित हुआ है. जहां आज तड़के बारावफात के मौके पर शरबत तैयार करने के बाद दूध के खाली कैरेट देने पहुंचे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकूबाजी कर घायल कर दिया. चाकूबाजी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बाद में मौके से भागकर किसी तरह युवक ने अपनी जान बचाई. फिलहाल घायल युवक जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह बारावफात के मौके पर दूध का डिलीवरी करने आए फैजल खान को पांच युवकों ने चाकूबाजी कर घायल कर दिया है. घायल युवक फैजल खान पील खाना तबेला रोड़ का निवासी है. चाकूबाजी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल घायल युवक का झालावाड़ के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इसके साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई है जो बदमाशों की धरपकड़ के लिए जगह जगह दबिश दे रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए शहर में लगे सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है. वहीं युवक ने किसी से अनबन होने से भी इनकार किया है. पुलिस ने पांचों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.