राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Thresher Machine Accident in Jhalawar: झालावाड़ में थ्रेसर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत - Thresher Machine Accident in Jhalawar rajasthan

झालावाड़ जिले में उड़द की फसल की कटाई करने के दौरान एक युवक थ्रेसर मशीन में फंस गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

थ्रेसर में फंसने से युवक की मौत
थ्रेसर में फंसने से युवक की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 12:00 PM IST

झालावाड़.सदर थाना क्षेत्र के बेरियाखेड़ी खेड़ी इलाके में गुरुवार देर शाम कृषि कार्य के दौरान एक युवक के थ्रेसर मशीन में आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. आनन फानन में मौके पर उपस्थित परिजनों ने मशीन को बंद किया. जब तक परिजनों ने मशीन को बंद किया तब तक युवक का पूरा शरीर थ्रेसर मशीन में चला गया और उसकी मोंके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम बिरियाखेड़ी क्षेत्र में रह रहे एक युवक की थ्रेसर मशीन में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का नाम सुरेन्द्र सिंह है और उसकी आयु 25 साल है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक थ्रेसर मशीन से उड़द की फसल निकाल रहा था. मौसम में नमी होने के कारण युवक गले में साफा (तौलिया) लटका रखा था. मशीन से फसल निकालने के लिए जब वह झुका तब युवक के गले में लटका हुआ तौलिया थ्रेसर मशीन में फंस गया. जब तक मौके पर मौजूद लोगों को कुछ समझ आता तब तक युवक का पूरा शरीर मशीन में खींचता चला गया. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें डूंगरपुर: थ्रेसर में सिर फंसने से युवक की दर्दनाक मौत

हालांकि मृतक युवक मूलतः नांदिया खेड़ी का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मौके से युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. देर शाम होने के कारण युवक का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका था. ऐसे में आज शुक्रवार को युवक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई संपन्न होने के बाद युवक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

पढ़ेंडूंगरपुर में थ्रेसर में आने से महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details