झालावाड़. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित गावड़ी के तालाब में आज बुधवार सुबह एक युवक की तैरती लाश दिखाई देने से सनसनी फैल गई है. मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद मौके पर कोतवाली पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे तथा एसडीआरएफ को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला. हालांकि अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना एएसआई मोहनलाल ने बताया कि बुधवार सुबह तालाब में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली है. जिसकी सूचना सुबह की सैर पर आए लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पानी से निकलवाया.
प्रथम दृष्टया युवक की उम्र लगभग 27 वर्षीय की लग रही है. अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखवा दिया है. मृतक की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी जाएगी. उनकी सहमति पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. बता दे कि पिछले डेढ़ माह में कोतवाली थाना क्षेत्र में गावड़ी का तालाब सुसाइड पवाइंट बनता जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही एक युवती लक्ष्मी तथा जिला अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने तालाब में कूदकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया था. हालांकि लक्ष्मी के पिता ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराकर उसकी हत्या होने का अंदेशा जताया था. जिसका खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है.