राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः अकलेरा में तेज गति से आ रहा ट्रक पलटा, एक की मौत, तीन घायल - झालावाड़ में ट्रक पलटा

झालावाड़ के अकलेरा में तेज गति से आ रहा ट्रक पलट गया. जिससे वहां खड़े चार लोग ट्रक की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि ट्रक के पलटने से एक 14 साल के युवक की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हो गए हैं. जिनका उपचार जारी है.

झालावाड़ में सड़क हादसा, Road accident in Jhalawar, ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत, One person died due to tractor overturning

By

Published : Nov 24, 2019, 1:05 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 2:38 PM IST

अकलेरा (झालावाड़).जिले के पिपलिया गांव के समीप नेवज नदी के किनारे पुलिया पर तेज गति से आ रहा ट्रक पलट गया. जिससे वहां खड़े 4 लोग ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में 14 साल के बृजेश कुमार की मौके पर मौत हो गई. वहीं, शहनाज पुत्री सलीम खान, विनोद कुमार पिता कल्याण और फारुख पिता सलीम खान घायल हो गए. घायलों का उपचार अकलेरा चिकित्सालय में चल रहा है.

तेज गति से आ रहे ट्रक के पलटने से एक की मौत, तीन घायल

बताया जा रहा है कि ट्रक शादी समारोह में इस्तेमाल होने वाले टेंट का सामान लेकर तेज गति से जा रहा था. तभी अकलेरा मनोहर थाना सड़क मार्ग के पिपलिया गांव नेवज नदी के किनारे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें तीन लोग घायल हो गए और एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंः झालावाड़: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 20 हजार जुर्माना

वहीं, मृतक बृजेश के शव को अकलेरा चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया. साथ ही घायलों का उपचार अकलेरा चिकित्सालय में जारी है. घाटोली थाना एएसआई भंवर सिंह ने बताया कि रात का समय होने के कारण ट्रक तेज गति से आ रहा था. समय पर ब्रेक नहीं लगने के कारण ट्रक पलट गया और इसमें चालक की लापरवाही बताई जा रही है. मामले को दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.

Last Updated : Nov 24, 2019, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details