राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: 7 दिन बाद कोरोना का नया केस आया सामने, कुल संख्या हुई 48

झालावाड़ में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. शुक्रवार को झालरापाटन का रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 48 पर पहुंच गया है.

झालावाड़ झालरापाटन न्यूज, झालरापाटन में कोरोना के केस, झालावाड़ में कोरोना के केस, Jhalawar Jhalrapatan News, Corona cases in Jhalrapatan, Corona cases in Jhalawar
झालावाड़ में 7 दिन बाद फिर लौटा कोरोना

By

Published : May 16, 2020, 8:41 AM IST

झालावाड़. कोरोना मुक्ति की ओर बढ़ रहे झालावाड़ में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दी है. शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में झालरापाटन का रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 48 पर पहुंच गया है.

झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, लैब में प्रथम चरण में 120 सैंपल और दूसरे चरण में 35 सैंपल जांचे गए. जिनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इसमें एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जो झालरापाटन शहर का रहने वाला है. व्यक्ति के पॉजिटिव आने के बाद उसके परिजनों के भी सैंपल लिए गए हैं. जल्द ही उनकी रिपोर्ट भी सामने आ जाएगी.

पढ़ेंःकैसे बढ़ेगा भारतः सरकारी स्कूल के बच्चों का भविष्य अंधेरे में, नहीं चल रही पढ़ाई

दरअसल, बीते 7 दिनों से झालावाड़ में कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया था. शुक्रवार को फिर से कोरोना का संक्रमित केस सामने आने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. प्रशासन ने झालरापाटन में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है. साथ ही पॉजिटिव मिले व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री निकालकर उसके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है. वहीं, आसपास के लोगों से भी घरों में रहने की अपील की जा रही है.

बता दें कि, झालावाड़ में अब तक कुल 48 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें 45 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details