झालावाड़. इस समय कोरोना वायरस पूरी देश पर काल बनकर टूट रहा है. रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धी हो रही है. बड़े-बड़े शहरों को तबाह कर अब कोरोना ने अपना रुख ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ मोड़ लिया है. इसी क्रम में झालावाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. कुछ दिन पहले खानपुर ग्राम पंचायत में मुंबई से लौटी एक युवती कोरोना संक्रमित पाई गयी थी. वहीं, अब मंगलवार को भवानी मंडी क्षेत्र के आंवली खुर्द गांव में भी एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिससे झालावाड़ में संक्रमितों की संख्या ने अर्धशतक पूरा कर लिया है.
कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, कोरोना की जांच के लिए दो चरणों में सैंपल की टेस्टिंग की गई थी. जिसमें पहने चरण में 198 और दूसरे चरण में 48 सैंपल जांचे गए हैं. जिनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आया व्यक्ति भवानी मंडी क्षेत्र के आंवली खुर्द गांव का रहने वाला है.