अकलेरा (झालावाड़). कस्बे के एक वकील कंवर लाल ने अपने साथी वकीलों पर जातिसूचक शब्द कहने के आरोप लगाए हैं. वकील कंवर ने अपने सहकर्मी वकील मोहनलाल विजय, योगेंद्र कुमार सोनी, सुरेंद्र कुमार नागर और रविशंकर विजय पर आरोप लगाते हुए इस्तगासा पेश कर अकलेरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
वकील ने अपने साथी वकीलों पर जातिसूचक टिप्पणियां करने का लगाया आरोप वहीं एडवोकेट कंवर लाल ने बताया कि उनके साथी वकीलों ने उनके उपर जातिसूचक टिप्पणियां की हैं. साथ ही उनके ऑफिस में रखे सामान को तहस-नहस करते हुए उनके सहकर्मी टाइपिस्ट के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
इस मामले में अकलेरा डीवाईएसपी जसवीर मीणा जांच कर रहे हैं. आपको बता दें कि जिन वकीलों पर मीणा ने ये आरोप लगाएं हैं, वे उसी न्यायालय के अंदर एडवोकेट है जहां इस्तगासा पेश किया गया है. पुलिस मामले को लेकर उलझी हुई है. मामला जातिसूचक धारा 3 के अंतर्गत आता है तथा दोनों पक्ष न्यायालय में अधिवक्ता एडवोकेट हैं.
पढ़ें: स्पेशल रिपोर्टः राजधानी में औसतन रोजाना एक नाबालिग हो रही दरिंदगी का शिकार
उधर, आदिवासी समाज के लोगों ने इस संदर्भ में ज्ञापन भी दिया है. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.