राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालरापाटन के जंगलों में लगी भीषण आग...दमकल और पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू - झालरापाटन

झालरापाटन क्षेत्र के नवलक्खा किले के स्मृति वन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर दमकल और पुलिस ने पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

झालारापाटन के जंगलों में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 11, 2019, 12:10 AM IST

झालावाड़. जिले के झालरापाटन क्षेत्र में बुधवार सुबह जंगलों में भीषण आग लग गई, जिसके चलते वन में मौजूद अनेक झाड़ियों व पौधे को नुकसान हुआ. मौके पर दमकल व पुलिस पहुंच आग को काबू में करने की कोशिशें में जुट गए.

घटना झालरापाटन क्षेत्र के नवलक्खा किले के स्मृति वन की है जहां सुबह 11 बजे अचानक आग लग गई. जिसके चलते वन में मौजूद ने अनेक झाड़ियां व पौधे जलकर खाक हो गए हैं. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन किसी व्यक्ति कि ओर से बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंक देने को आग का कारण माना जा रहा है. आग लगने के बाद मौके पर दमकल पहुंच चुकी थी, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

वनों में लगी आग

बीड़ी-सिगरेट से आग लगने का लगाया जा रहा अंदाजा

आग लगने के कारणों पर वन विभाग के फॉरेस्टर ने बताया कि गश्त लगाते समय यहां पर अचानक से एक आदमी भागता हुआ देखा गया था जिसके कुछ देर बाद ही वन में से आग का धुआं भी उठता हुआ नजर आया. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग का कारण जलती हुई बीड़ी-सिगरेट है.

आग लगने के तुरंत बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड स्टेशन को सूचना कर दी गई थी. दमकल घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू करने का लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन गर्मी की अधिकता और तेज हवा चलने के कारण आग लगातार बढ़ ही रही थी. दमकल के साथ-साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details