राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019 : झालावाड़ के उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में 97.57 प्रतिशत मतदान - झालावाड़ न्यूज

झालावाड़ जिले के आठों महाविद्यालयों में विद्यार्थियों ने छात्रसंघ चुनाव के लिए हो रहे मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई. विद्यार्थियों ने कॉलेज में चल रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मतदान किया.

Student union election news, झालावाड़ न्यूज

By

Published : Aug 27, 2019, 10:13 PM IST

झालावाड़. जिले के आठों महाविद्यालयों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी महाविद्यालयों में मुख्य रूप से एबीवीपी व एनएसयूआई में सीधी टक्कर देखने को मिली. छात्रसंघ प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की.

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019ः मत पेटी में कैद छात्र नेताओं का भविष्य, कल आएगा फैसला

जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान 58.60 प्रतिशत रहा. वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय में 59.18 प्रतिशत मतदान रहा. जिले के अन्य कॉलेजों की बात करें तो बिरला महाविद्यालय भवानी मंडी में 68.79 प्रतिशत, राजकीय महाविद्यालय मनोहर थाना में 81.81प्रतिशत, राजकीय महाविद्यालय चौमहला में 90.17 प्रतिशत, राजकीय महाविद्यालय पिड़ावा में 79.82 प्रतिशत, राजकीय महाविद्यालय खानपुर में 87.30 प्रतिशत तथा राजकीय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालरापाटन में 97.57 प्रतिशत मतदान हुआ.

झालावाड़ के उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में 97.57 प्रतिशत मतदान

इस दौरान मतदान करके आ रहे छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वोट कॉलेज में मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किया है. ऐसे में अपने छात्रसंघ पदाधिकारी से ये उम्मीद करते हैं कि कॉलेज में चल रही समस्याओं के ऊपर वह अधिक से अधिक काम करें ताकि महाविद्यालय में एक बेहतर माहौल तैयार हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details