राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में पहली बार एक दिन में हुई 9 की मौत, 842 नए केस - झालावाड़ में कोरोना से मौत

झालावाड़ में कोरोना के चलते 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं 842 नए पॉजिटिव मिले हैं. बता दें कि जिले में एक दिन में नए संक्रमितों और मौत के मामलों में पहली बार इतना बड़ा आंकड़ा सामने आया है.

झालावाड़ में कोरोना से मौत, Death from Corona in Jhalawar
झालावाड़ में कोरोना से मौत

By

Published : May 3, 2021, 10:09 AM IST

झालावाड़.जिले में कोरोना ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. जिले में पहली बार एक दिन में 842 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10377 हो गई है. इनमें से 5727 मरीज रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में जिले में एक्टिव केस 4565 है.

झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि विभिन्न स्थानों से लिए गए 1669 सैंपलों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाया गया था. जहां जांच करने में 842 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नए पॉजिटिव लोगों में अधिकतर झालावाड़ जिले के हैं, इसके अलावा मध्यप्रदेश, कोटा और बारां जिले के लोग भी शामिल है.

पढ़ें-पायलट गुट के विधायक विश्वेंद्र सिंह के पुत्र का ये Tweet सियासी चर्चाओं में, कांग्रेस सरकार पर ही लगा दिए गंभीर आरोप

उन्होंने बताया कि जिले में पहली बार 1 दिन में 800 से ज्यादा नए संक्रमित के सामने आए हैं. साथ ही पहली एक दिन 9 लोगों ने दम तोड़ा है. जिनमें पचपहाड़ निवासी 66 वर्षीय महिला, मध्य प्रदेश के भानपुरा निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, पिड़ावा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, माचल पुर निवासी 59 वर्षीय वृद्ध, बकानी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, रामगंजमंडी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति और झालावाड़शहर निवासी 40 वर्षीय महिला और 65 वर्षीय बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details