राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कोरोना से 9 की मौत, जैल के कैदी सहित 171 नए पॉजिटिव मिले

झालावाड़ में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां जिले में कोरोना के चलते 9 और लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा 9 कैदियों सहित 171 नए केस सामने आए हैं.

झालावाड़ जैल के कैदी मिले पॉजिटिव, Jhalawar jail prisoners found positive
झालावाड़ जैल के कैदी मिले पॉजिटिव

By

Published : May 18, 2021, 9:31 AM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले में कोरोना के चलते 9 और लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा 9 कैदियों सहित 171 नए केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 16,451 हो गई है.

इनमें से 12,366 लोग ठीक भी हुऐ हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 3,921 रह गई है. वहीं मृतकों की कुल 164 पर पहुंच गई है. झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि रविवार को प्रथम चरण में सीएमएचओ कार्यालय से 297 सैंपल भेजे गए. जिसमें से 61 की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई और कोविड ओपीडी से 348 सैंपल में से 110 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में कुल 645 सैंपलों में से 171 सेंपल पॉजिटिव पाए गए है. इनमें झालावाड़ जिला जैल के 9 कैदी भी शामिल है.

पढ़ें-कई हिस्सों में बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते

इसके अलावा 9 लोगों ने इलाज के दौरान दम भी तोड़ दिया. इनमें झालावाड़ निवासी 62 वर्षीय वृद्धा, पचपहाड़ निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति, खानपुर निवासी 75 वर्षीय वृद्धा, झालावाड़ निवासी 68 वर्षीय वृद्धा, सुकेत निवासी 55 वर्षीय वृद्ध, झालरापाटन निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति, राजपुरा निवासी 85 वर्षीय वृद्ध, खानपुर निवासी 75 वर्षीय वृद्ध और झालावाड़ निवासी 63 वर्षीय वृद्धा ने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details