झालावाड़.जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 84 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके बाद झालावाड़ में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1568 पर पहुंच चुका है. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि झालावाड़ लैब में पहले चरण में 28 सैंपल जांचे गए हैं. जिनमें 8 सैंपलों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 4 लोग झालावाड़ शहर के, 1 सुनेल का, 1 समराई का व 1 झालरापाटन का रहने वाला है. वहीं कोटा का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि लैब में दूसरे चरण में 449 सैंपल जांचे गए हैं. जिनमें से 85 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.